'स्पेन्स ट्रेनिंग कॉलेज ' से 'प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान ' तक महाविद्यालय का प्राचीन और गौरवशाली इतिहास है | 1889 में स्थापित यह महाविद्यालय 128 वर्ष का समय अपने कक्षों में संजोये हुए है |
महाविद्यालय ने समय समय पर शैक्षिक समस्याओं का सामना किया और समाधान के रास्ते सुझाए हैं | चाहे वह विज्ञान शिक्षण का या शिक्षा नीति के निर्धारण का सवाल हो महाविद्यालय ने अपने संसाधनों से सकारात्मक और निर्णायक भूमिका अदा की है |
आज शिक्षा में गुणवत्ता का सवाल समाज के हर क्षेत्र में उठा रहा है | यह सवाल उठना स्वाभाविक है, क्योंकि सर्व शिक्षा अभियान के प्रयासों से प्रारंभिक स्तर पर भले ही भौतिक संसाधनों व नामांकन में अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की हो लेकिन अध्ययन - अध्यापन में अपेक्षित गुणवत्ता लाना अभी शेष है | महाविद्यालय इस दिशा में कार्य करने हेतु संकल्पबद्ध है