प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, जबलपुर (म.प्र.)

Institute of Advanced Studies in Education, Jabalpur (M.P.)

Home / साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ

साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ

प्रभारी दायित्व दायित्व प्रभारी अधिकारी

डॉ. एन. के. सोनकर


डॉ. सावित्री शर्मा


डॉ. रीना जैन


डॉ शांति टेम्भरे

● महाविद्यालय में पाठयेतर गतिविधियों के अंतर्गत वर्ष भर साहित्यिक गतिविधियां, जैसे- महापुरुषों की जयंतीया, विशेष दिवसों के महत्व पर आयेजन, साहित्य में विशेष योगदान देने वाले रचनाकारों के व्यक्तित्व कृतित्व पर विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
● विभिन्न राष्ट्रीय/ धार्मिक/ सामाजिक त्योहारों के मनाए जाने/ दर्शन पर आधारित गतिविधियों का आयोजन।
● सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न विधाओं, जैसे- नृत्य/ भाषण वाद विवाद/ तात्कालिक भाषण सामूहिक नृत्य/ नाटक/ फैंसी ड्रेस रंगोली/ मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साह व सक्रियता के साथ किया जाता है। जिसमें B.ed M.Ed छात्र अध्यापकों की सहभागिता होती है। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्र अध्यापकों में विभिन्न कलाओं/ योग्यताओं के माध्यम से उनकी रुचि व कौशल को पहचानना होता है।